Main Slideदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में त्योहार पर सराफा बाजार में ग्राहक खड़े कर सकेंगे वाहन :-

मध्य प्रदेश के सबसे पुराने सोना-चांदी के बाजार सराफा में दुकानदारों के वाहनों की एंट्री आज से बंद कर दी गई है। बाजार के करीब एक हजार दुकानदारों को अब बाहर राजबाड़ा या बजाजखाना की पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी करके आना होगा। हालांकि ग्राहक बाजार में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। दीपावली के परंपरागत कालीन बिछाने को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है। मंगलवार को सराफा व्यापारी एसोसिएशन, दलाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएसपी एसकेएस तोमर और सराफा थाना टीआइ सुनील शर्मा के साथ बैठक की। व्यापारी एसोसिएशन ने पुलिस से सहयोग मांगा कि त्‍योहारों के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए बाजार में सहयोग उपलब्ध करवाया जाए। व्यापारी एसोसिएशन ने कहा कि सड़क पर खड़े होकर ग्राहकों को बुलाने वाले लोगों पर कार्रवाई में पुलिस मदद करें।

कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की; फूल सिंह बरैया को भांडेर  से टिकट, तुलसी सिलावट के खिलाफ सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू उतरेंगे ...

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बसंत सोनी के मुताबिक व्यापारी बाजार में गाड़ी नहीं खड़ी करेंगे। इससे दुकान के सामने की जगह अब ग्राहकों के वाहनों के लिए मिल सकेगी और सड़क भी संकरी नहीं होगी। होता ये था कि दुकानदार के वाहन सुबह से आकर खड़े होते थे तो रात तक उसी जगह खड़े रहते थे। ऐसे में ग्राहक को सड़क पर गाड़ियां लगाना पड़ती थी। ग्राहकों की गाड़ियां तो लगातार आती-जाती रहती है। इससे व्यवस्था बनी रहेगी। पार्किंग की परेशानी को सोचकर जो ग्राहक बाजार में आने से बचते थे वे भी आकर आसानी से खरीदारी कर सकेंगे।

People get upset due to jam in festive season - Uttar Pradesh Bijnor Local  News
सोनी ने कहा कि बाजार में दीवाली पर होने वाली परंपरागत रोशनी की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कालीन बिछाने पर अभी निर्णय बाकी है। उल्लेखनीय है कि सराफा बाजार की सड़कों पर दीवाली के पूरे सप्ताहभर कालीन बिछा रहता है। सजावट को देखने कई लोग आते थे। इस बार कोरोना संकट के चलते व्यापारी अभी इस पर निर्णय नहीं ले सके हैं। गुरुवार को इस बारे में बैठक बुलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button