आईपीएल 2020 सिर्फ एक बार तीसरे या चौथे नंबर की टीम ने जीता है खिताब, इस सीजन एसआरएच तीसरे और आरसीबी चौथे पायदान पर:-
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब सिर्फ चार मैच बचे हैं। ये क्वाॅलीफाॅयर राउंड है जिसमें हर मैच में एक-एक टीम बाहर हो जाएगी। इस बार प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली दो टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स है जिन्होंने क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं सनराइजर्स तीसरे और आरसीबी चौथे पायदान पर है। इन दोनों टीमों के पास सिर्फ एक मैच और होगा जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना होता है। जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाती है वहीं जीतने वाली टीम का क्वाॅलीफाॅयर 1 हारने वाली टीम से मैच होता है। अभी तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब तीसरे या चौथे पायदान की टीम ने न सिर्फ क्वाॅलीफाॅयर मैच जीता बल्कि फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।
यह कारनामा करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ही है। एसआरएच ने साल 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उस सीजन में भी एसआरएच तीसरे पायदान पर थी और उन्होंने पहले एलिमिनेटर में केकेआर को हराया, फिर क्वाॅलीफाॅयर राउंड में गुजरात लायंस को शिकस्त दी थी। फिर सीधे फाइनल में SRH का सामना आरसीबी से हुआ था और उन्होंने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को 8 रन से हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।