थाना क्षेत्र के बैरियाडीह गांव के धवही टाल निवासी ताहिर मियां की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि रविवार को किसी बात को लेकर ताहिर मियां व उसी गांव निवासी बिनोद पटेल के बीच झगड़ा व मारपीट हुई थी। इसको लेकर स्थानीय थाना में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। बताया जाता है कि झगड़ा छुड़ाने गये ताहिर मियां के पोता मुन्ना भी जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज कराने हेतु मोतिहारी भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु उसे पटना रेफर कर दिया। पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार को ताहिर की मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि आवेदन मिला हैं। मृतक के परिजनों की ओर से विनोद पटेल व चंदन कुमार को नामजद किया गया हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बिनोद पटेल को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चाकू मार किया जख्मी, चेन व नकद छीने
थाना क्षेत्र के मधुबनी माई स्थान के समीप बाइक सवार कतिपय लोगों ने एक युवक को चाकू मार 58 हजार रुपये व सोने की चेन छीन ली। जख्मी पवन कुमार तिवारी गांव मधुबनी तिवारी टोला ने बताया कि वह कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा चौक पर बालू का बकाया देने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बाइक पर सवार सुधीर तिवारी,धीरज तिवारी व दो अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया व गर्दन पर चाकू से वार कर जख्मी करते हुए पॉकेट में रखे 58 हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है।