Main Slideदेशबड़ी खबर

लॉकर लेने से पहले जान लें कौन सा बैंक लेता है कितना चार्ज एसबीआई समेत ये बैंक दे रही डिस्काउंट :-

अक्सर हम सभी लोग अपनी ज्वैलरी या फिर जरूरी कागजों को रखने के लिए बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं. इस समय देश में सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सभी बैंक ग्राहकों को लॉकर की सुविधा देते हैं, लेकिन क्या आफ ये जानते हैं कि बैंक आपसे इस लॉकर का कितना चार्ज लेता है. बता दें बैंक आपसे लॉकर के लिए सालाना किराया चार्ज करते है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस भी ली जाती है. आज हम आपको बताते हैं कि एसबीआई , पीएनबी और बीओबी आपसे लॉकर के रुप कितना चार्ज लेते हैं |

BANK LOCKER fees key replacement and other rules by RBI - BANK LOCKER लेना  सस्ता नहीं, चाबी खो गई तो मोटा जुर्माना! जान लें फीस और दूसरी अहम डिटेल्स -  Jansatta
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ने 31 मार्च 2020 को लॉकर का किराया बढ़ा दिया है. स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज सभी साइज वाले लॉकर के चार्ज में इजाफा किया है एसबीआई में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है. इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपये+ जीएसटी लगते हैं |
>> स्मॉल लॉकर – 1500>> मीडियम लॉकर – 3000
>> लॉर्ज लॉकर – 6000

>> एक्सट्रा लॉर्ज लॉकर – 9000

रजिस्ट्रेशन चार्ज
लॉकर चार्ज के अलावा एसबीआई आपसे रजिस्ट्रेशन चार्ज भी लेता है. स्मॉल और मीडियम साइज लॉकर खुलवाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये+जीएसटी है | वहीं लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपये+जीएसटी है |

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को एक साल में 15 फ्री लॉकर देता है. इसके बाद में 100 रुपए प्रति विजिट के हिसाब से चार्ज किया जाता है. बैंक में लॉकर सुविधा का मिनिमम समय सीमा एक साल की है. चेक करें पीएनबी में लॉकर का सालाना किराया कितना है-
>> स्मॉल लॉकर – 1500
>> मीडियम लॉकर – 3000
>> लॉर्ज लॉकर – 5000
>> वैरी लॉर्ज – 7500
>> एक्सट्रा लॉर्ज लॉकर – 10000

कितनी मिलती है छूट बता दें नेशनल बैंक एडवांस्ड लॉकर किराए पर छूट भी देता है. स्टाफ के लिए यह छूट 75 फीसदी है. वहीं अन्य ग्राहकों के लिए लॉकर किराए में छूट अलग-अलग अवधि के हिसाब से इस तरह है. 1 साल+ 6 माह और इससे ज्यादा: 2%, 2 साल: 5%, 3 साल: 10%, 4 साल: 15%, 5 साल: 20% है |

रजिस्ट्रेशन चार्ज
PNB में लॉकर के लिए ग्रामीण इलाकों में रजिस्ट्रेशन चार्ज 200 रुपये और शहरी व मेट्रो वाले इलाके में 500 रुपये है.

Bank Of Baroda
बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहकों को 12 लॉकर की विजिट फ्री है. वहीं, ग्राहकों को ये बैंक लॉकर पर 10 फीसदी तक की छूट देता है. इसके अलावा अगर आप 3 साल से ज्यादा समय के लिए लॉकर लेते हैं तो आपको एडवांस किराए में करीब 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

चेक करें लॉकर का किराया –
A – 1500
B – 2000
D – 2800
C – 3000
E/H-1 – 4000
G – 7000
F – 7000
H – 7000
L1 – 10000
L – 10000

बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल का लॉकर किराया एडवांस देने पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, प्रीमियम करंट अकाउंट और प्रीमियम करंट अकाउंट प्रिविलेज ग्राहकों को 3 साल या इससे ज्यादा समय के लॉकर के लिए किराए में 20 फीसदी की राहत मिलेगी |

Related Articles

Back to top button