Main Slideखेलदेशबड़ी खबर

आईपीएल 2020 विराट कोहली ने मचाया धूम लीग मैचों में कोहली ने 460 रनों में से 302 रन दौड़कर बनाए :-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इस साल टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान 460 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 14 मैच खेले। विराट हर सीजन खूब रन बनाते हैं मगर इस बार कुछ उनकी पारियों में कुछ खास है। 460 रन में से 302 रन उन्होंने दौड़कर बनाए हैं। विराट मैच में बड़े-बड़े शाॅट बहुत कम खेलते हैं। कोहली की खासियत है कि वह सिंगल-डबल लेकर गेम चलाते रहते हैं और मौका पड़ने पर बड़ी हिट लगाते हैं। इस आईपीएल में भी उन्होंने यही किया।

विराट कोहली को लगता है दुबई में हो सकता है आईपीएल 2020

प्लेऑफ में पहुंची चारों टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन नॉकआउट चरण में चार टीमों में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज ने टूर्नामेंट में अब तक 525 रन बनाए हैं जिसमें से 233 रन उन्होंने दौड़कर लिए। यह डेटा एक यूनिक एप्लीकेशन के जरिए निकाला गया जो बुधवार को लाॅन्च हुआ है। इस डेटा में 40 पैरामीटर के अनुसार 13057 लीगल गेंदों को देखकर विश्लेषण किया गया है। ये डेटा अबू धाबी, दुबई और शारजाह में आयोजित 56 आईपीएल लीग मैचों के बाद निकाला गया है। लीग के पहले भाग में, पेसर्स का औसत 28.91 का था जबकि सेकेंड हाॅफ में वह औसतन 4.07 गेंद पर विकेट ले रहे ळो। स्पिनरों का औसत 31.03 से बढ़कर 36.15 हो गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पेसर्स के लिए काफी मददगार रहा है, क्योंकि लीग में प्रगति हुई थी, क्योंकि औसत 31.72 से घटकर 25.74 हो गया था। लेकिन स्पिनरों को अधिक संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उनका यहां फर्स्ट हाॅफ में औसत 28.35 था जो बाद में 33.29 हो गया।

IPL 2016: RCB captain Virat Kohli facing danger of 1-match ban | आरसीबी  कप्तान कोहली पर 1 मैच के प्रतिबंध, जुर्माने की संभावना - Ipl rcb captain  virat kohli facing danger of

इस एप्लीकेशन का नाम क्रिक डेटा मैट्रिक्स है जिसे ग्लोफैंस ने तैयार किया है। यह दुनिया का इकलौता स्पोर्टस डिजिटल एप्लीकेशन है जिसे फैंस के लिए बनाया गया है। इस एप के जरिए फैंस तमाम पैरामीटर के आधार पर यह जान सकेंगे कि कौन सा स्टेडियम कैसा बिहेव करेगा। किस पिच पर तेज गेंदबाज और कहां स्पिनर्स का जलवा होगा, यह सब जानकारी मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button