Main Slideदेशबड़ी खबर

अहमदाबाद के एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है :-

एक कपड़ा गोदाम में आग: बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में पीपल्स रोड यहां स्थित एक कपड़ा गोदाम में आग लगने की सूचना मिली है आग ने अब तक नौ लोगों की जान ले ली है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक रासायनिक इकाई में लगभग पांच बार विस्फोट हुआ वस्त्रों का गोदाम इससे लपटें निकलने लगीं। बताया जा रहा है कि गोदाम में लाखों का सामान जल गया है। इस गोदाम में कपड़ा तैयार किया जाता है और उसे पैक किया जाता है। विस्फोट में चार श्रमिकों की भी मौत की पुष्टि हुई है। आग पहले पास के एक गोदाम में लगी, जिसके बाद कपड़ों के गोदाम में भी आग लग गई।

अहमदाबाद में कपड़ा गोदाम में आग के बाद भीषण धमाका, 9 लोगों की मौत, कई के  दबे होने की आशंका

कपड़ा गोदाम के मालिक का आरोप है कि केमिकल फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। घटना की फोरेंसिक जांच अभी चल रही है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी जैश खड़िया ने कहा कि मलबे से 12 लोगों को निकाला गया और एलजी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि पिराना-पीपुल्स रोड पर इमारत में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ। इस इमारत में एक गोदाम बनाया गया था। अस्पताल बयान में कहा गया है, “12 घायलों में से चार की मौत आने से पहले हो गई और शेष आठ का इलाज चल रहा है।

BIG BREAKING : कपड़ा गोदाम में भीषण आग, 9 लोगों की मौत - Bhadas36

Related Articles

Back to top button