फ्लिपकार्ट सेल 8 नवंबर से होगी शुरू, रियलमी नैजरों 20प्रो व पोको एमटू जैसे फोन पर मिलेगी भारी छूट :-
फ्लिपकार्ट ने अपनी अगली सेल का ऐलान कर दिया है, जो है दिवाली सेल जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और यह 13 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में रियलमी नैजरों 20प्रो व पोको एमटू रेडमी 9आई और यहां तक कि रियलमी सी 3 जैसे स्मार्टफोन की कीमतों में भारी छूट प्राप्त होगी। फ्लिपकार्ट ने खास इस सेल के लिए कई बैंक्स के साथ साझेदारी की है, जिसमें एक्सिस बैंक सीआईटीआई बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं। इन बैंक्स के डेबिट व क्रेडिट कार्ड ट्रांसजेक्शन पर आपको सेल में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों को ‘बिग दिवाली सेल’ का एक्सेस एक दिन पहले 7 नवंबर दोपहर 12 बजे से ही प्राप्त होगा।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में रियलमी नैजरों 20प्रो स्मार्टफोन 1000 रुपये की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसके बाद आपपको इस फोन के 6 जीबी + 64 जीबी कॉन्फिग्रेशन के लिए 13,999 रुपये चुकाने होंगे, जबकि 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी। यह स्मार्टफोन ब्लैक निनजा और व्हाइट नाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।
पोको एमटू स्मार्टफोन पर भी फ्लिपकार्ट सेल में 1000 रुपये की छूट प्राप्त होगी और कटौती के साथ फोन का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये के साथ लिस्ट होगा। वहीं फोन के 6 जीबी + 128 जीबी की कीमत में भी कटौती होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट पर ब्रिक रेड, पिच ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
रियलमी 9आई की बीत करें, तो इस फोन पर सेल में 300 रुपये की कटौती की जाएगी, हालांकि यह कटौती केवल फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर ही मिलेगी। कटौती के साथ सेल में यह पोन 8,999 रुपये की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी असल कीमत 9,299 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर मिलेंगे।
अंत में रियलमी सी 3 फोन पर भी 1,000 रुपये की छूट के साथ वेबसाइट पर लिस्ट किया जाएगा। फ्लिपकार्ट सेल में फोन का 3 जीबी + 32 जीबी मॉडल 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं इसका 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह फोन वॉलकैनो ग्रे और फ्रोज़न ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 8 नवंबर से खरीद के लिए वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट प्रमुख बैंकों और बजाज सिनसेर्व के जरिए खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प दे रहा है। स्मार्टफोन खरीद पर ई-कॉमर्स वेबसाइट 1 रूपये में मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़, टीवी व बड़े अप्लाइंसेस खरीद पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी।