दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील

 राजधानी दिल्ली में नवंबर की शुरुआत में ही वायु प्रदूषण ने बुरा हाल कर दिया है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों की हवा बेहद जहरीली हो गई है। लोगों ने सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जलन होने की भी शिकायत की है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक,  दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता स्तर खराब है। सराह काले खां, आनंद विहार, आश्रम, रोहिणी, द्वारका जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात के मद्देनजर शहर के लोगों से अपील की है कि वे इस सादगी के साथ दीपावली मनाएं। उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि इस दीपावली पटाखे न जलाएं वरना वायु प्रदूषण बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button