प्रदेशमहाराष्ट्र

कोरोना महामारी की बीच महाराष्ट्र में 50 फीसद की क्षमता के साथ खुले सिनेमाहॉल

कोरोना महामारी के बीच मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्‍सों में बीते कई महीनों से बंद पड़े सिनेमा हॉल को वीरवार को फिर से खोल दिया गया है। हालांकि हालात को देखते हुए उन्‍हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोला गया है। थियेटर में किसी भी प्रकार के खाने की अनुमति नहीं दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार इस क्रम में कंटेंनमेंट जोन से बाहर आने वाले सामान्य मूवी हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स के अलावा इनडोर स्टेडियमों, स्विमिंग पूल और योग संस्थानों को भी खोल दिया गया है। इन सभी स्‍थानों पर सामाजिक दूरी और स्वच्छता मानदंडों का भी कड़ाई से पालन करना आवश्‍यक होगा। 

ज्ञात हो कि इसे लेकर सांस्कृतिक मामलों के विभाग और स्थानीय अधिकारियों की ओर से एसओपी जारी की गई है। ​केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर को देश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों को सख्त मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के साथ फिर से खोलने की अनुमति तो दे दी थी लेकिन गृह मंत्रालय ने विशिष्ट स्थितियों के आधार पर इस मामले पर अंतिम निर्णय के लिए राज्यों को छूट दी थी।

बता दें कि महाराष्ट्र में 600 से अधिक सिनेमा हॉल खुल चुके हैं, इनमें से अकेले मुंबई में 200 से अधिक हैं। भारतीय फिल्म उद्योग महाराष्ट्र के लिए एक प्रमुख बाजार है। देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं ।

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5,505 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 125 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। 8,728 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या अब बढ़कर 16,98,198 तक पहुंच चुकी है जिसमें से कुल 15,40,005 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 44,548 की मौत दर्ज हुई है। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,12,912 बतायी गई है।

Related Articles

Back to top button