LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

कोरोना प्रकोप को देखते हुए मार्केट एरिया में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाएगी दिल्ली सरकार

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है. बढ़ते मामलों से चिंतित दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक आईसीयू बेड और सामान्य बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है

दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि, दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में पहले से ही मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है, ताकि अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं, तो किसी मरीज को सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े. गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के साथ अपने आवास पर समीक्षा बैठक की थी.

Coronavirus In India Live Updates: Karnataka Kerala Delhi Up Rajasthan  Tamil Nadu Haryana punjab - देश में मरीजों की संख्या 140 के पार, सेना में  सामने आया पहला पॉजिटिव केस - Amar

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के 30 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए आईसीयू बेड सुरक्षित कराने के लिए एसएलपी भी दायर की है. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में कोरोना के मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड सुरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट की इसी रोक को हटवाने के लिए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार की मांग को मान लेगा.

Coronavirus Containment zones in Faridabad increased ten times in 15 days -  फरीदाबाद में दिखा कोरोना का प्रकोप, 15 दिन में दस गुना बढ़े कंटेनमेंट जोन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भीड़भाड़ और बाजार वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मोबाइल वैन तैनात करने का भी फैसला लिया गया है, जहां आकर कोई भी कोविड की जांच करा सकता है.

Related Articles

Back to top button