Main Slideदेश

डिसइंफेक्टेंट टनल में लोगों पर केमिकल छिड़काव पर SC ने रोक लगाने का दिया आदेश

कोरोना से बचाव के लिए डिसइंफेक्टेंट टनल में लोगों पर रसायन छिड़काव  और उनको अल्ट्रावायलेट किरणों से गुजारने को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है। अदालत ने सरकार से इस पर विचार करने और जरूरी निर्देश जारी करने को कहा है। कोर्ट ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में एक महीने के भीतर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह आदेश दिया है। गुरसिमरन ने याचिका में कहा कि इस तरह के टनल पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने माना था कि डिसइंफेक्टेंट टनल में किया जाने वाला छिड़काव सेहत के लिए हानिकारक है।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में स्वयं माना है कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी सलाह नहीं दी जाती है। केंद्र के पास डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत व्यापक शक्तियां और जिम्मेदारी है। कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह इन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए टनल में लोगों पर केमिकल छिड़काव और कृत्रिम अल्ट्रावयलेट किरणों से गुजारने पर पाबंदी लगाने या उसका नियमन करने पर विचार कर जरूरी निर्देश जारी करे।

Related Articles

Back to top button