Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

जल्द ही कोरोना की राजधानी बन सकती है दिल्ली, सरकार के प्रयास हुए विफल- दिल्ली हाईकोर्ट :-

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी यहां रिकॉर्ड 6,842 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।

Delhi corona case: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 2,509  नए केस - delhi reports 2,509 new covid 19 cases, 1,858 discharges and 19  deaths on wednesday | Navbharat Times

राज्य की बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों ले लिया।

दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि शहर अब जल्द ही देश की ‘कोरोना राजधानी’ बन सकता है। दरअसल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन कार्यरत डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफ़ाईकर्मियों, शिक्षकों और सेवानिवृत्त इंजीनियरों और अन्य लोगों ने वेतन का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

जस्टिस हिमा कोहली और सुब्रमोनियम प्रसाद की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

इस दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़ती हालत को लेकर चिंता जताई और सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की।हाईकोर्ट ने कहा कि शहर जल्द ही कोरोना की राजधानी बन सकता है। मामलों में तेजी से उछाल के लिए धन्यवाद। कोर्ट मामले को गंभीरता से ले रही है।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि AAP सरकार महामारी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है और लोगों की सेहत से मजाक कर रही है। ऐसे में इस मामले से अलग से निपटा जाएगा। कोर्ट ने सरकार को मजबूत कदम उठाने को भी कहा है।हाईकोर्ट ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग के मामले में देश में पहले नंबर पर होने के कई दावे किए हैं, लेकिन इसके बाद भी संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं बढ़ रही है।बता दें दिल्ली में गत 28 अक्टूबर को पहली बार 5,000 से अधिक मामले सामने आए थे। उस दिन कुल 5,673 नए मामले सामने आए थे।

उसके बाद 29 अक्टूबर को 5,739 मामले, 30 अक्टूबर को 5,891 मामले, 31 अक्टूबर को 5,062, एक नवंबर 5,664, दो नवंबर 4,001, तीन नवंबर 6,725 और चार नवंबर को 6,842 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान प्रतिदिन 50,000-60,000 लोगों की जांच की गई है। सबसे कम जांच सोमवार को 36,665 की हुई थी।बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे कोरोना की तीसरी लहर मान लिया था।

उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले काफ़ी बढ़े हैं। इसे संक्रमण की तीसरी लहर कहा जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार अस्पतालों में पर्यापत बेडो की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत है और उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की भी अपील की थी | स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6,842 मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा 51 मरीजों की मौत हुई है।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,09,938 लाख पर पहुंच गई है और कुल 6,703 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 11.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button