उत्तर कोरिया में कोरोना का एक भी मामला नहीं :-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया में कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। यह जानकारी मंगलवार को दी गई। योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि कोरोनावायरस स्थिति पर डब्ल्यूएचओ की नवीनतम साप्ताहिक स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर में 10,462 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें दावा किया है कि यहां 29 अक्टूबर तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 5,368 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से आठ संदिग्ध लोग हैं।
एजेंसी के अनुसार, 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कुल 161 लोगों को क्वारंटीन किया गया, जिससे 22 अक्टूबर तक बरी होने वाले रोगियों की कुल संख्या 32,011 तक पहुंच गई।
उत्तर कोरिया ने कोरोनावायरस मुक्त होने का दावा किया है। देश ने एहतियात के तौर पर इस साल की शुरुआत में ही अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं।