मध्य प्रदेश
नीमच के कुकड़ेश्वर पहुंची सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा
सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा रविवार को कुकड़ेश्वर पहुंची। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएम हेलिपेड पर पहुंचे, यहां आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम को राखी भेंट करी। इसके बाद वे कुकड़ेश्वर के लिए रवाना हो गए। सीएम ने कहा कि मैं मदारी हूं, मुझे कांग्रेस के शब्दों पर एतराज नहीं।
लेकिन प्रदेश की जनता की फिक्र है, बिजली बिल माफ कर दिए हैं, बिलों का भार कम किया है। गरीबों को मकान बनाकर दिए हैं। जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर सीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। यात्रा बस में चढ़ते वक्त मनासा विधायक कैलाश चावला गिरते हुए बचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया।