Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

एम्बुलेंस का रास्ता साफ़ करने के लिए 2 किलोमीटर दौड़ा हैदराबाद का ट्रैफिक कांस्टेबल :-

सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल की खूब सराहना हो रही है. इसके पीछे की वजह है उस कांस्टेबल का एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए दो किलोमीटर तक दौड़ लगाना. हैदराबाद के जी. बाबजी का इस तरह किसी अनजान की मदद का वीडियो वायरल हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीते सोमवार को हुई, जब एबिड्स जीपीओ जंक्शन और आंध्रा बैंक कोटि के बीच बिजी समय में उन्होंने एम्बुलेंस का रास्ता क्लियर किया |

Hyderabad Traffic Police Cop who Ran To Clear Path For Ambulance  felicitated by his daughterएम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए आगे-आगे दौड़ता  रहा पुलिसवाला, मिला ऐसा अवॉर्ड जो रहेगा ...

वायरल वीडियो में कांस्टेबल को जीपीओ जंक्शन से कोटि की ओर भागते हुए देखा गया और वाहन चालकों से एम्बुलेंस के लिए जगह बनाने को कहते हुए देखा जा सकता है. वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से भी आगे चले गए |

आबिद ट्रैफिक पुलिस स्टेशन से जुड़े बाबजी के प्रयास की प्रशंसा मोटर चालकों ने की और बाबजी के सम्मान में ताली बजाई. जवाब में कांस्टेबल ने कहा कि उन्हें जनता से मिली जो सराहना मिली, वो उसके शुक्रगुजार हैं. उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि मैं एम्बुलेंस के गुजरने का रास्ता साफ कर सका. मुझे नहीं पता कि मरीज कौन था और उसे किस अस्पताल में ले जाया जा रहा था |

Mumbai Traffic Policeman Video Gets Viral He Manages Traffic In Rain -  मुंबई ट्रैफिक पुलिसकर्मी के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम, तेज बारिश में सुगम  यातायात के लिए करता रहा

सीनियर ऑफिसर्स ने भी बाब की प्रशंसा की. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एबीडी ट्रैफिक पीएस के HTP अधिकारी बाबजी ने एम्बुलेंस का रास्ता साफ किया…वेल डन…नागरिकों की सेवा में|

Related Articles

Back to top button