Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

न्यूज़ीलैंड की पहली भारतीय मध्य प्रदेश प्रियंका ने संसद में मातृभाषा में दिया भाषण :-

न्यूज़ीलैंड में हाल ही नई सरकार बनी है. कोरोना के डर के बीच अपने देश को बढ़िया तरीके से संभालने वाली प्रधानमन्त्री जासिंदा Ardern को लोगों ने भारी मतों से विजयी बनाया और सत्ता पर उनकी फिर से वापसी हुई. नए टर्म में जेसिंडा ने अपनी कैबिनेट में कुछ ऐसे बदलाव किये, जिसका पूरी दुनिया में स्वागत किया जा रहा है. उन्होंने अपनी कैबिनेट में न्यूज़ीलैंड की सबसे प्रमुख जनजाति माओरी समुदाय की नानया महत्ता को विदेश मंत्री बनाया. इस देश में पहली बार खुद को सार्वजनिक जीवन में गे (समलैंगिक) घोषित कर चुके पुरुष को मंत्रिपद मिला. इस नई कैबिनेट का हिस्सा बनी भारत में जन्मीं प्रियंका राधाकृष्णन |

न्यूजीलैंड की मंत्री ने संसद में मलयालम में दिया भाषण, हरदीप सिंह पुरी ने  शेयर किया Video

प्रियंका जैसे ही इस कैबिनेट का हिस्सा बनीं, दुनिया भर के भारतीय ख़ुशी से झूम उठे. वो पहली भारतीय मूल की महिला हैं, जिन्हें न्यूज़ीलैंड की संसद में जगह मिली है. मंत्री बनने के फ़ौरन बाद प्रियंका की एक स्पीच शेयर की जा रही है, जो उन्होंने अपनी मातृभाषा में दी है. प्रियंका भारत के राज्य केरल से हैं और उनका जन्म, चेन्नई में हुआ. यहां शुरूआती शिक्षा के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए सिंगापुर चली गईं और उसके बाद न्यूज़ीलैंड की नागरिकता ले ली. इसके बाद लेबर पार्टी के सिनियर लीडर ने उन्हें पार्टी से जुड़ने को कहा और वह जुड़ गईं |

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश पर भारी पड़ रहे हैं तेजस्वी - YouTube

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो में प्रियंका अपनी मातृभाषा मलयालम में भाषण दे रही हैं. इस स्पीच में वो कह रही हैं, “मेरा मानना है कि ऐसा पहली बारे हुआ है कि न्यूज़ीलैंड की संसद में किसी ने मलयालम में भाषण दिया हो |

प्रियंका का ये वीडियो ट्विटर पर आईएएस अफ़सर नितिन सांगवान ने शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “प्रियंका आर., न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल की MP और मिनिस्टर ने बड़े गर्व से अपनी मातृभाषा मलयालम में संसद में भाषण दिया।” “हमें हमारी भाषाओं, खान-पान और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए. यह सभी चीज़ें हमारी सभ्यता के बहुमूल्य अंग हैं |

Related Articles

Back to top button