LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

बिहार चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा पर पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जब तक इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं.

इस दौरान कुछ समय के लिए मतदान रुक गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद मतदान शुरू कराया गया.

Presiding officer dies of heart attack

औराई विधानसभा कटरा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 190 पर तैनात पीठासीन अधिकारी केदार रॉय की अचानक तबियत बिगड़ गई. उनके सीने में तेज दर्द हुआ, यह देख मौके पर मौजूद अन्य मतदान कर्मियों ने उन्हें संभाला. उपचार के लिए जब तक कहीं उन्हें ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो गई.

Presiding officer dies of heart attack

सूचना पर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई. डॉक्टरों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस दौरान बूथ पर चुनाव प्रक्रिया कुछ समय के लिए रुक गई. सूचना मिलते ही बूथ पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए.

Presiding officer dies of heart attack

थाना हथौड़ी पुलिस ने पीठासीन अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी. बताया गया है कि केदार रॉय सिंचाई विभाग में कर्मचारी थे.

Presiding officer dies of heart attack

एसडीएम ईस्ट डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जो मुआवजे का प्रावधान है, वो मृतक ​आश्रितों को दिया जाएगा. फिलहाल बूथ पर वोटिंग सुचारू रूप से शुरू करा दी गई है.

Related Articles

Back to top button