Main Slideदेशबड़ी खबर
पूर्णिया में CISF जवानों पर मतदाता ने किया हमला, हवाई फायरिंग के बाद स्थिति नियंत्रण में :-
बिहार चुनाव 2020 के आखिरी चरण का मतदान जारी है. सुबह से जारी मतदान में पूर्णिया में मतदाताओं और जवानों के बीच भिडंत हो गई जिसमें पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा दरअसल, पूर्णिया जिला के धमदाहा विधानसभा के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने की सलाह दी. अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू कर दिया. जिसे लेकर जवानों ने समझाया. लेकिन मतदाता और जवानों के बीच इसे लेकर विवाद बढ़ना शुरू हो गया और मतदाता ने जवानों पर हमला बोल दिया |
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और दो मतदाताओं की गिरफ्तारी भी की गइ है |
बता दें कि हवाई फायरिंग की अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है |