नोटेबंदी पर बहुत सी चीज़े तथा अर्थव्यवस्था खराब हुई है जानिये क्या कहा प्रियंका गाँधी ने :-
नोटबंदी को 8 नवंबर यानि आज 3 साल पुरे हो चुके है। इसी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि आज नोटबंदी के तीन साल हो गए हैं |
उन्होंने इसे आपदा बताते हुए कहा है कि इसने देश की अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “नोटबंदी को तीन साल हो गए. सरकार और इसके नीमहक़ीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए. नोटबंदी एक आपदा थी, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी. इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?”उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी नोटबंदी पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. आज अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान पैदा हुए कानपुर देहात के खजांची के तीसरे जन्मदिन को धूमधाम से तैयारी की है. बता दें नोटबंदी के दौरान बैंक की लगी लाइन में महिला ने खजांची को जन्म दिया था. यूपी विधानसभा चुनाव में खजांची को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. यही नहीं खजांची के जन्मदिन को वह खुद धूमधाम से मनाते हैं और इसी दौरान केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हैं |