फैशन की इंडस्ट्री ने युवाओ को दिया रोजगार :-
मैट्रो सिटिज़ की तरह सोलन के युवा भी फैशन के मामले में पीछे नहीं है | बड़े शहरों की तरह हिमाचल में भी युवा फैशन के दीवाने हैं | जो भी लेटेस्ट हेयर ट्रेंड आता है उसे वह तुरंत ही अपना लेते हैं | सोलन के युवा भी अपने बालों और उनके स्टाईल को लेकर बेहद संवेदनशील हैं वह अपने आप को बेहतर कैसे दिखा सकते हैं इसी होड़ में वह लगे रहते हैं |
अपने आप को बिलकुल अलग दिखाने के लिए वह जहाँ आकर्षक हेयर कट करवा रहे है वहीँ वह बालों पर नीले पीले लाल कलर करवा कर भीड़ से अलग दिखने का प्रयास करते हैं | यही वजह है कि सोलन शहर में ब्यूटी पार्लर्स की भरमार है | इस व्यवसाय का एक दूसरा पहलु भी है क्योंकि ये व्यवसाय जहाँ युवाओं को नए फैशन में ढलता है वहीँ इस ब्यूटी पार्लर्स के व्यवसाय ने सैंकड़ों युवाओं को रोज़गार भी उपलब्ध करवाया है और उन्हें न केवल अपने पैरों पर खड़ा किया है साथ में और युवाओं को भी रोज़गार के अवसर प्रदान किए हैं फैशन व्यवसाय से जुड़े युवाओं ने बताया कि आज युवा आकर्षक और सुंदर दिखना चाहता है इस लिए वह अपने बालों को लेकर काफी संवेदनशील रहते है | उन्होंने बताया कि आज के युवा अपने बालों पर फैशन कलर करवा रहे है | बता दे फैशन में हर पीड़ी के लोग बच्चे से लेकर बूढ़े तक काफी रुचि रखते हैं |