Main Slideविदेश

ट्विटर पर बन रहा ट्रम्प का मजाक, लोगो ने कहा- व्हाइट हाउस से न निकले तो भेजे मुंबई पुलिस

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत जो बाइडेन की हुई है। अब वह अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है जीत उन्ही की हुई है। वैसे आपको हम यह भी बता दें कि पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 साल के पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होने वाले हैं।

जी दरअसल इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये हैं जो उनकी जीत के लिए बहुत जरूरी थे। वैसे उनके अलावा भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो गई हैं और वह ऐसा करने वाली पहली महिला हैं। 56 साल की कमला हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी। बता दें कि बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। अब इसी बीच ट्विटर पर ‘Doland’ और #HowdyModi कर रहा है। जी हाँ, कई लोग हैं जो डोनाल्ड की हार के बाद अपनी अपनी बात रख रहे हैं।

https://twitter.com/_AnkitBharti/status/1325254820169621505?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1325254820169621505%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Ftrump-trending-on-twitter–us-election-2020-mumbai-police-joe-biden-mc24-nu612-ta612-1411601-1.html

इस बीच एक यूजर ने तो यह तक कह डाला है कि अगर ट्रंप व्हाइट हाउस को छोड़ने से इंकार करते हैं तो वहां मुंबई पुलिस को भेजा जाना चाहिए। वैसे हम आपको बता दें कि बाइडेन के जीतने के बाद ट्रंप ने कहा है कि, ‘वो सोमवार से कानूनी लड़ाई और तेज करेंगे और तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक ईमानदारी से वोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती।’

Related Articles

Back to top button