दादरी में डेंगू की लहर 19 केस पॉजिटिव पाए गए :-
जिले में स्वास्थ्य विभाग के डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाने व लोगों को नोटिस जारी करने के बाद भी डेंगू अपना लगातार पैर पसार रहा है। अब तक दादरी जिला में 19 मरीज डेंगू के पॉजिटिव मिल चुके है। जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किया है। विभाग ने सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से रूम तैयार कर स्टॉफ की तैनाती की हुई है।
वहीं स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो ऐसे केसों की घर-घर जाकर जांच करेंगे।वहीं इस मौसम में होने वाली बारिश और ठंड की शुरूआत के कारण मच्छरों की संख्या में इजाफा होने के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना लाजिमी है। जिले में पिछले साल की अपेक्षा अभी तक डेंगू के पॉजिटिव केस कम मिले है। पिछले साल दादरी जिला में 37 डेंगू के पॉजिटिव केस मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। लेकिन ग्राम पंचायतों ने इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण ही अभी भी जिले में 19 डेंगू के केस मिल चुके हैं। ग्राम पंचायतों द्वारा फोगिंग मशीन नहीं खरीदने के कारण जिले के 164 गांव में फोगिंग नहीं करवाई गई है। जिसके कारण जिले में डेंगू के केस बढऩे का खतरा बन सकता है।