व्यापार

आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर को आसानी से करे वेरिफाई, जानिए तरीका

हम कई बार एक से अधिक मोबाइल नंबर यूज करते हैं। वहीं, कई मामलों में ऐसा होता है कि आपने बहुत पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था और वह नंबर आप यूज नहीं करते हैं। ऐसे में आप इस बात को लेकर भ्रमित हो सकते हैं कि आपके आधार नंबर के साथ कौन सा मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक है। हालांकि, KYC से जुड़ी कई तरह की प्रक्रियाओं के लिए Aadhaar Card से लिंक नंबर पर One Time Password (OTP) आता है। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए कि Aadhaar Card के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। 

आधार नंबर जारी करने वाला संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डधारकों को विभिन्न तरह की सहूलियतें देता है। इसके तहत आप बेहद आसानी से महज कुछ स्टेप्स में यह पता लगा सकते हैं कि आपका कौन सा नंबर Aadhaar Card के साथ लिंक है।

पहला तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर लॉग ऑन करिए।
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर जाएं।
  • यहां ‘Aadhaar Services’ के अंतर्गत ‘Verify Email/ Mobile Number’ का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • अब ‘Verify Email/ Mobile Number’ ऑप्शन को क्लिक कीजिए।
  • यहां Aadhaar No के साथ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • अगर आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर सही होगा तो ये प्रोसेस आगे बढ़ेगा, अन्यथा आपको एक मैसेज प्राप्त होगा कि दी गई जानकारी UIDAI के डेटाबेस से मैच नहीं करती है।
  • वहीं, इस तरह आप अपने सभी पुराने नंबर या वर्तमान नंबर को लेकर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि कौन सा नंबर UIDAI के डेटाबेस के साथ मैच करता है।

दूसरा तरीका

  • इसके लिए भी आपको uidai.gov.in पर लॉग ऑन करना होगा।
  • अब ‘Aadhaar Services’ के अंतर्गत ‘Verify an Aadhaar No’ आएगा।
  • यहां आपको आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर आगे प्रोसेस करना होगा।
  • अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें यह अंकित होगा कि यह आधार नंबर सही है या नहीं। साथ ही आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button