कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट :-
भारत में कोरोना वायरस के मामले 85 लाख के पार पहुंच गए है। पिछले 24 घंटों में 45 हजार 674 नए मामलो के साथ देश में कुल कोरोना की संख्य बढ़कर 85 लाख 07 हजार 754 हो गई है। वहीं 48 हजार 082 लोग इस वायरस से ठीक हुए है। इसी के साथ देशभर में अब तक 78 लाख 68 हजार 968 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में 559 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 26 हजार 121 हो चुका है। स्वाथ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस के 5 लाख 12 हजार 665 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 3 हजार 967 की कमी आई है।
देशभर में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.49 प्रतिशत हो गया है। वहीं देशभर में लगातार कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग हो रही है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर ) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 7 नवंबर तक 11 करोड़ 77 लाख 36 हजार 791 कोरोना टेस्ट हुए हैं। जिनमें से 11 लाख 94 हजार 487 कल यानी शनिवार को किए गए है।
इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले केस दर्ज किए गए हैं, उनमें केरल पहले स्थान पर है, यहां एक दिन में कोरोना के 7 हजार 201 नए केस सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 6 हजार 953 मामले, महाराष्ट्र में 3 हजार 959 केस, पश्चिम बंगाल में 3 हजार 928 और आंध्र प्रदेश में 2 हजार 367 नए मामले दर्ज किए गए हैं।