दिल्ली के हर क्षेत्र में पहुंचेगा पानी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइने होगी दुरुस्त : राघव चड्ढा
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में आने वाले हर क्षेत्र में लगातार पानी पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। दिल्ली में हम क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन नहीं रख सकते। हर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर और चालू पाइपलाइन का होना बहुत जरूरी है।
रविवार को उपाध्यक्ष ने राजेन्द्र नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इंद्रपुरी क्षेत्र के ईए व ईजी ब्लॉक में पानी के नए पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दोनों ब्लॉक में पुरानी और टूटी पाइपलाइन को बदल कर नई पाइपलाइन लगाई गई, नए और बेहतर पाइप लगने से पानी की सप्लाई में रुकावट नहीं आएगी।
दिल्लीवालों को साफ पानी
उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का लक्ष्य है कि दिल्ली के हर नागरिक को साफ और सुरक्षित पीने का पानी मिलता रहे। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड सीवेज के पानी को दोबारा प्रयोग में लाने के पहले उचित मानकों पर उसे साफ करें।