तेलंगाना में सरपंच के बेटे ने पागल व्यक्ति की डंडे से की पिटाई गिड़गिड़ाती रही घायल की माँ अस्पताल में भर्ती :-
तेलंगाना के निर्मल जिले के कडेम मंडल के किंगापुर गांव में रविवार को सुबह अप्रिय घटना प्रकाश में आई है। स्थानीय लोगों ने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए मानसिक रोगी लक्कवत्तुला राजू की रस्सी से बांधकर सड़क पर फेंक दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी।
इसके बाद महिला के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की जानकारी मिलते ही सरपंच का बेटा मौके पर आया और उसने भी राजू की डंडे से बेहरमी से पिटाई की। पता चला है कि डंडे की पिटाई में लक्कवत्तुला राजू के पैर टूट गये हैं। गंभीर रूप से घायल राजू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसी क्रम में लक्कवत्तुला राजू की मां मौके पर पहुंची और उसने बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पागल है। उसे छोड़ दें। मगर किसी ने भी उसकी विनती को नहीं सुनी। इसके बाद भी स्थानीय लोग और सरपंच के बेटे ने राजू की डंडे से पिटाई की। इस घटना के दृश्य सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
दूसरी ओर इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस ने कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ लेना ठीक बात नहीं है। इस घटना की जांच की जाएगी। साथ ही राजू की पिटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।