‘अपने देश वापस जाओ’…और फिर सिख को श्वेत युवकों ने गिराकर मारा
अमेरिका के कैलिफोर्निया में नस्लीय हमले का एक और मामला सामने आया है। जहां दो श्वेत युवकों ने 50 वर्षीय सिख के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों ने अभद्र व नस्लभेदी टिप्पणियां भी की। उन्होंने कहा, ‘तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है, अपने देश वापस जाओ।’ हालांकि मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने हेट क्राइम का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में केयेस और फुटे रोड चौराहे पर हुई। स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि घृणा अपराध के तौर पर इस हमले की जांच की जा रही है। क्रिस्टियनसन ने कहा, ‘सिख समुदाय के एक शख्स के खिलाफ घृणित अपराध हुआ है।
कब हुआ हमला
शेरिफ सर्जेंट टॉम लेट्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीड़ित सिख स्थानीय उम्मीदवार के प्रचार के लिए पोस्टर लगा रहा था, तभी काले रंग की टीशर्ट पहने दो श्वेत युवकों ने हमला कर दिया। दोनों ने खूब गाली-गलौच की और जमीन पर गिराकर उनके साथ मारपीट की। लेट्रास ने बताया कि हमलावर काफी देर तक उसे मारते रहे और चिल्लाने लगे, ‘आपका यहां स्वागत नहीं है। अपने देश वापस जाओ।’ उन्होंने कहा कि यह घृणित अपराध है और हमलावरों को जल्द से जल्द ढूंढने की कोशिश जारी है।