महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने कहा- दिवाली के बाद खुल सकते हैं स्कूल और धार्मिक स्थल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं। धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति होगी। उद्धव ने कहा कि प्रदूषण कोविड-19 के प्रभाव को बढ़ा सकता है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि दिवाली पर पटाखे न जलाएं बल्कि मिट्टी के दीपक जलाएं। हमें सतर्क रहना चाहिए, ताकि लॉकडाउन की आवश्यकता दोबारा न पड़े। इस बीच, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कोरोना से ठीक होकर बॉम्बे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। उनके समर्थकों ने ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 3959 नए मामले सामने आए, 150 मौतें हुईं और 6748 डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल मामले 17,14,273 हो गए हैं, जिसमें 15,69,090 रिकवर और 45,115 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 99,151 हैं।