LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

जिस दिन बिना बकरा के बकरीद ,उसी दिन से बिना पटाखों के दीपावली : साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर विवादित फेसबुक पोस्ट किया है, जिसे लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं. पटाखों की वजह से प्रदूषण की बात पर उन्होंने लिखा है कि जिस साल से बकरे के बगैर बकरीद मनेगी, उसी साल से पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी. उन्होंने कहा कि यदि देश मे बिन बकरा मने बकरीद तो दीपावली पर भी पटाखे नहीं छूटेंगे.

दरअसल सांसद साक्षी महाराज इन दिनों कोरोना संक्रमित हैं और दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं. इन दिनों फेसबुक पर प्रदूषण को लेकर पटाखा नहीं जलाने के संदेशों पर टिप्पणी कर तीखा तंज कसा है. उन्होंने बकरीद और दिवाली की तुलना करते हुए पोस्ट किया जिस दिन बिना बकरा के बकरीद मनाई जाएगी, उसी दिन से बिना पटाखों के दीपावली भी मनाई जाने लगेगी. प्रदूषण के नाम पर पटाखों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं झोका जाए.

BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- अगर बिना बकरा कटे मने बकरीद तो फिर दिवाली में  नहीं होगी आतिशबाजी, -

गौरतलब है कि साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनके इस फेसबुक पोस्ट पर भी जमकर लोग कमेंट्स और शेयर कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने पटाखों से प्रदूषण की बात करने वालों को सलाह दी कि वे ज्यादा ज्ञान न झोंके.

साक्षी महाराज बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही अस्वस्थ हैं. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लोगों से अपील की कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी जांच करवा लें.

Related Articles

Back to top button