LIVE TVMain Slideदेशविदेशव्यापार

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर आर्थिक सुधार पर होगी बातचीत

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान वह कोरोना वायरस की स्थिति और द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों पर वहां के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे. इस दौरान कोविड के बाद मालदीव में आर्थिक सुधार में भारतीय सहायता पर भी चर्चा होगी.

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, भारत और मालदीव के बीच पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए मालदीव पहुंच गए हैं. वह मालदीव सरकार, प्रमुख मंत्रियों और राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा समाज के सभी तबकों से बातचीत करेंगे और भारत-मालदीव के रिश्ते को और मजबूत करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मालदीव जाएंगे और कोविड-19 के कारण उत्पन्न गतिरोध के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय व्यक्तिगत चर्चा होगी. हर्षवर्धन श्रृंगला, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात करेंगे और उनकी विदेश, रक्षा, वित्त, आर्थिक सुधार, योजना, पर्यटन और युवा एवं खेल मामलों के मंत्रियों से भी मुलाकात होगी.

Related Articles

Back to top button