LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

शिल्पा शेट्टी के मुँह में आया पानी जब देखा वड़ा पाव खुद को नहीं कर पाईं कंट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी शानदार फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. इस फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए वह अपनी डाइटिंग का भी खास ध्यान रखती हैं. लेकिन, इस बीच शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी डाइटिंग को चीट करती दिख रही हैं. वीडियो में शिल्पा मुंबई के फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव का लुत्फ उठा रही हैं. शिल्पा शेट्टी की वड़ा पाव खाते हुए यह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह वीडियो खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह ‘वड़ा पाव’ का लुफ्त उठाती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि वह हाल ही में कर्जत से वापस लौटी हैं और यह उनकी फेवरेट खाने की जगह है. यहां शिल्पा ने सिर्फ वड़ा पाव ही नहीं, समोसे और प्याज के भजिये भी खाए. शिल्पा के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें उनकी डाइटिंग की याद दिला रहे हैं.

Video:वड़ा पाव देख लपलपाई शिल्पा शेट्टी की जुबान, डाइटिंग भूल लिया फास्ट  फूड का मजा shilpa shetty enjoy vada pav in car bollywood Tadka

वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है चलते-चलते देखा वड़ा पाव, मन ने बोला संडे है… तो खाओ खाओ खाओ बनता है भाऊ. हाल ही में कर्जत से वापस आई हूं और यह मेरी पसंदीदा खाने की जगह है, क्योंकि यहां सबसे अच्छा वड़ा पाव मिलता है. क्रिस्पी और स्पाइसी. शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button