MP में कोरोना वायरस के सामने आये 891 नए मामले, 11 लोगों की हुई मौत
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 891 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 177359 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3028 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, राजगढ़ में दो तथा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक मध्य प्रदेश में 31.51 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिनमें से 177359 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 28520 की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में हर दिन 30000 लोगों की कोविड-19 जांच का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 50 प्रतिशत रैपिड एंटीजन टेस्ट और बाकी 50 प्रतिशत आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 694 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 489, उज्जैन में 97, सागर में 126, जबलपुर में 211 एवं ग्वालियर में 168 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 215 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए, जबकि इंदौर में 89 एवं ग्वालियर में 91 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 177359 संक्रमित लोगों में से अब तक 166403 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि रविवार को 688 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।