LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

बड़ी खबर : हरलाखी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती अभी भी जारी

मधुबनी जिले के अंतर्गत आने वाली हरलाखी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. 2015 के चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता बसंत कुमार को जीत मिली थी.

उन्होंने कांग्रेस के निकटम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद शब्बीर को हराया था. इसके बाद 2016 में हुए उपचुनाव में इस सीट से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुधांशु शेखर को जीत मिली थी. हालांकि वे 26 मई 2019 को राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे.

मधुबनी जिले के अंतर्गत कुल 10 विधानसभाएं आती हैं. हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, झांझरपुर, फुलपरास और लौखहा.

दरअसल, दुर्भाग्य से चुनाव जीतने के बाद बसंत कुमार का आकस्मिक निधन हो गया. वे शपथ भी नहीं ले सके थे. जिसके बाद साल 2016 में इसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए. इस चुनाव में बसंत कुमार के बेटे सुधांशु शेखर ने जीत हासिल की.

हरलाखी विधानसभा चुनाव में एनडीए बनाम महागठबंधन का मुकाबला है. जनता दल(यूनाइटेड) की ओर से इस सीट से विधायक सुधांशु शेखर हैं, उनके सामने महागठबंधन की ओर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राम नरेश पांडेय सामने हैं.

वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों में लोक जनशक्ति पार्टी पार्टी से विकास कुमार मिश्रा, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से संजीव कामत, प्लूरल्स पार्टी से मंगेश झा, संयुक्त विकास पार्टी से देवान मुखिया, जन अधिकार पार्टी से संतोष कुमार झा चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button