LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना अभी भी जारी

उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह सपा के लकी यादव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

9वें राउंड की मतगणना के बाद धनंजय सिंह सपा के लकी यादव से 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यह सीट सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद खली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी के मनोज सिंह चौथे नंबर पर हैं.

सात में से पांच सीटों पर बीजेपी आगे

बता दें सात सीटों के लिए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. सात में से पांच सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बीजेपी उन्नाव की बांगरमऊ, कानपूर की घाटमपुर, देवरिया सदा, फिरोजाबाद की टूंडला और बुलंदशहर सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए है जबकि समाजवादी पार्टी अमरोहा की नौगांवा सादात सीट से आगे चल रही है.

Related Articles

Back to top button