LIVE TVMain Slideदेशबिहार

जेडीयू नेता केसी त्यागी का बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान आया सामने

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर अब तक आए रुझानों में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मैदान में उतरे महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी इन रुझानों से निराश दिख रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि हम केवल कोविड-19 के कारण हार रहे हैं.

केसी त्यागी ने कहा एक साल पहले आरजेडी लोकसभा चुनावों में एक सीट नहीं जीत पाई थी. लोकसभा के नतीजों के हिसाब से देखें तो जेडीयू और उसके गठबंधन दलों को 200 से अधिक सीटें जीतनी चाहिए थीं. इस एक साल में ब्रांड नीतीश न तो जरा भी फीका पड़ा है और न ब्रांड आरजेडी में कोई चमक आई है. हम इस बार बस कोरोनावायरस के दुष्परिणामों के कारण हार रहे हैं.

केसी त्यागी ने कहा हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं. अगर कोई भी पार्टी ये सोच रही है कि हम उनसे हार रहे हैं तो ऐसा नहीं है हम राष्ट्रीय आपदा से हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में फैली कोरोना महामारी के कारण हम पीछे चल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button