LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्ममहाराष्ट्र

महाराष्ट्र वासियो के लिए आई अच्छी खबर खुलने वाले है धार्मिक स्थल यहाँ जाने कब खुलेंगे। …

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि दिवाली के बाद धार्मिक स्थल दोबारा खोले जाएंगे. मार्च में कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से धार्मिक स्थल बंद हैं. ठाकरे ने कहा लोग पूछते रहे हैं कि मंदिर फिर से कब खुलेंगे? हां, धार्मिक स्थल खोले जाएंगे, लेकिन एक बार दीवाली बीत जाने दीजिए. हम इस संदर्भ में मानक संचालन प्रक्रियाओं का निर्माण करेंगे.

धार्मिक स्थलों को खोलने में हो रही देरी की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा चरणबद्ध तरीके से सावधानियों का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राज्य में कोरोनावायरस महामारी की पहले जैसी स्थिति न हो.सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देरी को लेकर कुछ लोग उन्हें दोषी भी ठहरा रहे हैं.

वह सारा दोष अपने ऊपर लेने को तैयार हैं, क्योंकि मामला लोगों की सेहत और जिंदगी से जुड़ा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भी सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी पर यह कहते हुए पिछले कुछ महीनों से निशाना साध जा रही है कि पार्टी ने अन्य गतिविधियों के दोबारा शुरू किए जाने की तो अनुमति दे दी है,

लेकिन धार्मिक स्थलों को अभी भी बंद कर रखा है ठाकरे ने कहा कि पूजा स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने से बचने की भी अपील की. उन्होंने कहा मैं इस पर प्रतिबंध लागू नहीं करना चाहता. हमें एक-दूसरे पर विश्वास और भरोसा रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button