LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना की रफ़्तार लगातार जारी 24 घंटे में आये लगभग 38073 हजार नए मरीज

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 85 लाख 91 हजार 731 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 हजार 73 लोग संक्रमित हुए. इस दौरान 448 लोगों की जान भी गई, जबकि 42 हजार 33 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे. कोरोना से अब तक 1 लाख 27 हजार 59 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 79 लाख 59 हजार 406 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 5 लाख 5 हजार 265 एक्टिव केस हैं. मतलब अभी इन मरीजों का इलाज चल रहा है.

6 दिन बाद सोमवार को देश में 8 हजार से ज्यादा एक्टिव केस घटे. इसके पहले लगातार 6 दिन एक्टिव केस कम होने की रफ्तार धीमी हो रही थी. इस मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां सिर्फ 4.34% मरीजों का इलाज चल रहा है. 26% के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 11% के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. इटली और बेल्जियम भी टॉप-5 देशों में शामिल हो गए हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को 3277 नए संक्रमित मिले. इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा अब 17 लाख 23 हजार 135 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी 10 लाख लोग होम क्वारैंटाइन और 7586 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में हैं. टेक्निकल प्रॉब्लम का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को होने वाली मौतों और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा नहीं जारी किया.

देश की राजधानी दिल्ली से भी सोमवार को पॉजिटिव आंकड़े सामने आए. 15 दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ जब एक्टिव केस में कमी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में 2 हजार 62 एक्टिव केस कम हुए. 5023 नए मामले सामने आए वहीं, 7014 लोग ठीक होकर अपने घर गए. मतलब नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 1627 लोग संक्रमित मिले. इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 99 हजार 190 हो गया है. इनमें 22 हजार 956 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 69 हजार 3 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 7231 लोग जान गंवा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button