LIVE TVMain Slideखबर 50देशमहाराष्ट्र

बड़ी खबर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति हुई नीलाम जानिए किसे मिली संपत्ति

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति आखिरकार नीलाम हो गई. दिल्ली के दो वकीलों को दाऊद की 6 संपत्ति मिली है. इससे सरकार ने 22 लाख 79 हजार 600 रुपये की कमाई की. वकील अजय श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम की दो प्रॉपर्टी और वकील भूपेंद्र भारद्वाज को दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी मिली है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबार मिर्ची की संपत्ति इस बार भी निलामी में नहीं बिक पाई. उसकी संपत्ति जुहू में है. बोली लगाने वालों का मानना है कि संपत्ति की वैल्यू बहुत ज्यादा लगाई गई है. इसलिए वे बोली लगाने से पीछे हट गए.

जबकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली महज 11 लाख 2 हजार में बिक गई. इस दौरान दाऊद की संपत्ति दिल्ली के दो वकीलों ने खरीदी है. जिसमें से दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव को दो संपत्ति और दिल्ली के ही भूपेंद्र कुमार भारद्वाज को 4 संपत्ति मिली हैं.

इनमें 4, 5 ,7 और 8 नंबर संपत्ति भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने खरीदी हैं. जबकि 6 और 9 नंबर की संपत्ति वकील अजय श्रीवास्तव ने ले ली है. दाऊद की 10 नंबर की प्रॉपर्टी को वापस ले लिया गया था. क्योंकि उसमें कोई टेक्निकल दिक्कत थी. बताया जा रहा है कि उस प्रॉपर्टी की सीमा पर कुछ विवाद था.

Related Articles

Back to top button