देश में कोरोना के 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 281 नए मरीज
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 86 लाख 36 हजार 12 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 281 नए मरीज मिले और इस दौरान 512 मरीजों की जान गई.
अच्छी खबर ये है कि 106 दिन यानी करीब 4 महीने बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 5 लाख से कम हो गई है. अब केवल 4 लाख 94 हजार 657 मरीज ऐसे बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना के संक्रमण से अब तक 80 लाख 13 हजार 784 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते 1 लाख 27 हजार 571 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पिछले 7 दिनों में देश में हर 10 लाख की आबादी में 235 मरीज मिले. पूरी दुनिया का औसत केस 482 था. भारत में इतनी ही आबादी पर 3 लोगों की मौत हुई, जबकि वर्ल्ड एवरेज 7 मौत का है. मतलब दोनों ही मामलों में भारत की स्थिति बेहतर रही है.
देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 12 करोड़ के पार हो गया है. अब तक 12 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 7.10% लोग संक्रमित मिले हैं. शुरुआती 2 करोड़ टेस्टिंग में सबसे ज्यादा 18.04 लाख संक्रमित मिले थे. इसके बाद 3 से 4 करोड़ टेस्टिंग में 16.57 लाख लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस बार 11 से 12 करोड़ टेस्टिंग होने में सबसे कम 8.33 लाख लोग संक्रमित मिले.
महाराष्ट्र में मंगलवार को 10 हजार 769 लोग ठीक हुए और 3791 नए मरीज मिले. 110 मरीजों की मौत हुई. अब तक 17 लाख 26 हजार 926 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 92 हजार 461 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 88 हजार 91 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 45 हजार 435 हो गया है.
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 2121 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 2201 लोग रिकवर हुए. 30 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 5 लाख 1 हजार 311 हो गया है. इनमें 22 हजार 846 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 71 हजार 204 लोग ठीक हो चुके हैं और 7261 मरीजों की मौत हो चुकी है.