10 हज़ार से कम कीमत में मिलेगी 4,000mAh की बैटरी के LG के ये शानदार फ़ोन
LG ने भारत में अपने 3 नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. तीन फोन की लिस्ट में LG W11, LG W31, और LG W31+ शामिल है. ये तीनों फोन बजट रेंज से मिड-रेंज की कीमत के हैं.
फोन में HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इन तीनों फोन के फीचर्स और इनकी कीमत… LG W11, LG W31, and LG W31+ में 6.52-inch IPS LCD FullVision डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है.
ये HD+ रिजोलूशन इन फोन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है. इन फोन में Helio P22 चिपसेट मिलता है. ग्राहक इन फोन को मिडनाइट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. पावर के लिए LG W11, LG W31, and LG W31+ में 4,000mAh बैटरी है.कैमरे के तौर पर LG W31 and W31+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं W11 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमरे के तौर पर तीनों फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
LG W11 में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 9,490 रुपये है. LG W 31 में 3 जीबी रैम के साथ 64 GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 10,990 रुपये है. वहीं LG W31+ में 4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 11,990 रुपये रखी गई है.