सीबीएससी 10th-12th एग्जामिनेशन 2021 समय से पहले होंगे :-
सीबीएससी ने 2021 में उम्मीद से पहले 10वीं और 12वीं के एग्जाम कंडक्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों की सूची और परीक्षा फॉर्म (लॉक) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सीबीएसई से संबद्ध तमाम स्कूलों की क्लासरूम में पाठ्यक्रमों को समय पर पूरा करने की तैयारियां जारी हैं।
सभी शिक्षक बोर्ड के आदेशानुसार अपने-अपने सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। क्योंकि इस साल एग्जाम उम्मीद से पहले आयोजित हो रहे हैं लिहाजा स्कूलों को जल्द पाठयक्रम को निपटाना होगा।
दरअसल, बोर्ड के ऐसा करने के पीछे का कारण नीट, जी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कराना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए बोर्ड 2021 में समय से पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में बोर्ड की ओर से किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।