Main Slideदेशबड़ी खबर

धनतेरस की खरीदारी से पहले सोना-चांदी सस्ता, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आयी तेजी :-

देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 662 रुपये फिसल कर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के रेट भी 1,431 रुपये लुढ़क कर 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियरम कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि धनतेरस की खरीदारी से पहले भारत में सोने के भाव में सुधार देखने को मिला है।

धनतेरस से 2 दिन पहले अचानक सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर का दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव उछल कर 1,886 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए जबकि चांदी के रेट 24.31 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। पटेल ने कहा कि वैक्सीन की उम्मीद से सोने में खूब बिक्री हुई। हालांकि आज यूरोप में लाॅकडाउन और केंद्रीय बैंकों द्वारा अर्थव्यवस्था की गति धीमी रहने संबंधी बयान से सोने के भाव में तेजी देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button