हादसों का नाम बन रहे है देहरादून के गड्ढों पर डीआईजी के निर्देश के बाद एक्शन :-
दून में हादसों का सबब बने गड्ढों को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी के थाना इंचार्ज को एक्शन लेने के निर्देश के बाद ट्यूजडे को पुलिस एक्शन में आ गई। थाना इलाकों में पुलिस टीम ने गड्ढों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीआईजी ने सभी थाना इंचार्ज को गड्ढों को चिह्नित कर बेरिकेडिंग करने और संबंधित विभागों के साथ साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।
बीते फ्राइडे रात में रायपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति की बाइक के गड्डे में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय संतराम के रूप में हुई है। जो कि बाइक से अपने परिजन के साथ बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहा थे। बताया गया कि राजीव नगर कंडोली की गली की सड़क पर बने गड्डे में अचानक बाइक गिरने से हादसा हुआ। इस घटना का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने सभी थाना इंचार्ज को गड्ढों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। सिटी में कई गड्ढे सड़कों के बीचोंबीच बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं।