ट्रेंडिगदेश

जम्‍मू-कश्‍मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में आतंकी मुठभेड़, चार जवान शहीद

पाकिस्‍तान की ओर से उत्‍तर-कश्‍मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि चार आतंकी भी मार गिराए गए. पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है.

इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं. पाकिस्‍तान की ओर से अभी भी फायरिंग जारी है. भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.जानकारी के अनुसार सोमवार से रुक-रुककर पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय बॉर्डर पर गोलीबारी की जा रही थी. इसी दौरान कुछ आतंकी भारत में घुसपैठ करते देखे गए.

भारतीय जवानों ने जब उनपर फायरिंग की तो उन्‍होंने भी फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में चार भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि चार आतंकी मार दिए गए. फायरिंग में एक मेजर के भी शहीद होने की सूचना है. बताया जाता है कि 2003 में हुए समझौते के बाद पहली बार इस सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं. भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button