भारतीय रेलवे ने दिवाली के मौके पर दिया बड़ा गिफ्ट पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए लोकल ट्रेन की शुरू
भारतीय रेलवे ने दिवाली के मौके पर पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. ऐसे में त्योहारों के दौरान लोगों के लिए सफर की सुविधा बढ़ गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पहले ही जानकारी दी थी कि रेलवे पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में उपनगरीय सेवाओं को बहाल करेगा.
रेलवे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रख रहा है. साथ ही यात्री भी सुरक्षा नियमों का पालन करते दिखाई दे रहे हैं. पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत चलने वाली लोकल ट्रेनें आज यानी बुधवार तड़के से ही चलनी शुरू हो गई हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोकल ट्रेन सर्विस सात महीने से अधिक समय में बहाल हुई है. हालांकि, ईएमयू ट्रेनों में अभी कोरोना काल से पहले की तरह भीड़ नहीं देखी गई लेकिन धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
Suburban EMU train services resumed over ER's Howrah and Sealdah Divisions today. Awareness campaign continuing at stations to Wear Mask as a mandatory and follow other Covid Appropriate Behaviour. pic.twitter.com/440BXcb4zo
— Eastern Railway (@EasternRailway) November 11, 2020
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षा की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करें. स्टेशन परिसरों और ट्रेनों के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूर्वी रेलवे सियालदह डिवीजन में 413 उपनगरीय ट्रेनें जबकि हावड़ा डिवीजन में 202 ट्रेनें शुरू कर रहा है. वहीं, दक्षिण-पूर्व रेलवे 81 नियमित ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.