LIVE TVMain Slideखबर 50देशबिहार

कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा

दिल्ली में इस बार छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा. कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए फैसला लिया गया है.

दिल्ली के मुख्य सचिव ने कहा दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें सभी डीएम, पुलिस, डीडीसी और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नवंबर में छठ पूजा त्योहार / उत्सव को राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों / नदी तटों / मंदिरों आदि में अनुमति नहीं हो

Delhi : Chhath Puja will not be held in public places amid corona havoc -  कोरोना का कहर : दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी छठ पूजा

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आए और 83 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए और मृतकों की संख्या 7,143 हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार त्योहारों के मौसम में संक्रमण की दर 13.26 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button