बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है. अगले मुख्यमंत्री की चर्चाओं के बीच मुध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए.
जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मूला बना लें डिप्टी सीएम का या जो भी पद उनको ठीक लगे. दिग्विजय सिंह ने कहा नीतीश कुमार हमारे मित्र तुल्य हैं. लड़ाई विचारधारा की होती है. देश में बिगड़ी अर्थ व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए नीतीश कुमार को सीएम पद के लिए तेजस्वी के नाम की अनुशंसा कर देनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सत्तर के दशक में छात्र राजनीति से जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति की उपज हैं. लालू प्रसाद यादव भी हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लालू वहां मुख्यमंत्री हो गए.
#WATCH नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए और जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मुला बना लें डिप्टी सीएम… जो भी पद उनको ठीक लगे: #बिहार विधानसभा चुनाव पर म.प्र. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह pic.twitter.com/CYWENAMIHN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
आरएसएस की ड्यूल मेम्बरशिप के आधार पर जनता पार्टी की सरकार टूटी. लालू ने कभी संघ की विचारधारा से समझौता नहीं किया. कांग्रेस ने अपना नुकसान उठाकर भी उनका समर्थन किया. नीतीश कुमार आप देख रहे हैं. लालू ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनवाया था तो अब नीतिश देश की राजनीति में आ जाए और भतीजे को मुख्यमंत्री बना दें, बड़ा दिल करें.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. ओवैसी पर कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, कांग्रेस चुनाव प्रचार के दौरान से ही ओवैसी पर निशाना साधती रही है.