LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

भारत में कोरोना की लहर अभी भी जारी 24 घंटे में मिले कोरोना के 47905 नए मरीज

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 86 लाख 83 हजार 917 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 905 नए मरीज मिले. इस दौरान 550 लोगों की जान गई. संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 1 लाख 28 हजार 121 हो गया है. कोरोना से अब तक 80 लाख 66 हजार 502 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 4 लाख 89 हजार 294 मरीजों का इलाज चल रहा है, यानी ये एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा पांच लाख से नीचे आ गया. हालांकि, इसे छह लाख से पांच लाख होने में 12 दिन लगे। 17 सितंबर को एक्टिव केस सबसे ज्यादा 10.17 लाख थे, इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है. 21 सितंबर को 9.75 लाख एक्टिव केस थे। ये 8 अक्टूबर को 8.93 लाख हो गए. करीब एक लाख का यह फासला कम होने में सबसे ज्यादा 17 दिन लगे.

पिछले 24 घंटे में 39 हजार नए केस आए, कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक की  सबसे बड़ी उछाल, दिल्ली एम्स में 100 से ज्यादा लोगों पर होगा कोवैक्सीन ...

देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 12 करोड़ के पार हो गया है. इनमें 7.10% लोग संक्रमित मिले हैं. शुरुआती दो करोड़ टेस्टिंग में सबसे ज्यादा 18.04 लाख संक्रमित मिले थे. इसके बाद 3 से 4 करोड़ टेस्टिंग में 16.57 लाख लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस बार 11 से 12 करोड़ टेस्टिंग होने में सबसे कम 8.33 लाख लोग संक्रमित मिले.

बीते 24 घंटे में कोरोना के 69,921 नए मामले, 819 की मौत, कुल आंकड़ा 37 लाख  के करीब पहुंचा - Jansatta

दिल्ली में कोरोना वायरस फिर खतरनाक होते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8593 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक केस है. इस खतरनाक महामारी से 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7264 मरीज ठीक हुए है.इससे पहले सोमवार को 7830 केस सामने आए थे.

Coronavirus in india latest updates: covid-19 cases increased to 1965 in  india, delhi, maharashtra, punjab - कोरोनावायरस का भारत में कहर : COVID-19  से पिछले 24 घंटे में 12 मरे, कुल आंकड़ा

महाराष्ट्र में बुधवार को 4907 नए मरीज मिले. 9164 लोग रिकवर हुए और 125 संक्रमितों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 17 लाख 31 हजार 833 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 88 हजार 70 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 97 हजार 255 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से अब तक 45 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 39 हजार नए केस आए, कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक की  सबसे बड़ी उछाल, दिल्ली एम्स में 100 से ज्यादा लोगों पर होगा कोवैक्सीन ...

उत्तर प्रदेश में बुधवार को भी नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी. पिछले 24 घंटे के अंदर 1848 लोग संक्रमित पाए गए. 2112 लोग रिकवर हुए और 20 की मौत हो गई. अब तक 5 लाख 3 हजार 159 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 22 हजार 562 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 4 लाख 73 हजार 316 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7281 हो गई है.

Related Articles

Back to top button