LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

विधायक नाहिद हसन के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर हुई एफआईआर दर्ज

कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए जनसभा आयोजित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है एसएचओ प्रेमवीर राणा ने बुधवार को बताया कि विधायक के खिलाफ शामली जिले के कैराना में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.

दो हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पिछले महीने हसन और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ थाने में सरकारी काम में बाधा डालने और कोरोना वायरस के नियमों को तोड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सरकार ने तमाम दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन कैराना के विधायक ने इन सभी नियमों को ताक पर रखते हुये जनसभा की. इसकी खबर जब पुलिस को लगी तब हसन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button