Main Slideदेशबड़ी खबर

पकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी :-

पाकिस्तान इस्लामाबाद में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आई है और करीब तीन महीने बाद कोविड-19 संक्रमण दर पांच फीसद से ज्यादा हो गयी। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े पहेली बनते जा रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,7०8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 348,184 पहुंच गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,०21 हो गई।

डॉन की खबर के अनुसार राष्ट्रीय कमांड व अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने मंगलवार को बताया कि देश में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और इसकी वृद्धि दर तीन महीने बाद पांच फीसद को पार कर गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकतम संक्रमण दर जून में 23 फीसदी तक पहुंच गयी थी। सितंबर में यह कम होकर 1.7 फीसद पर आ गई थी। पाकिस्तान में 1० नवंबर को 2०,०45 लोगों का इलाज चल रहा था।

Related Articles

Back to top button